बिहार: छठ पर्व के दौरान पटाखा फोड़ने पर परिवार पर पड़ोसियों ने गोलियां चलाईं, 3 घायल
बिहार में वैशाली जिले के अमृतपुर गांव में छठ पर्व के दौरान घर के बाहर पटाखा फोड़ने के दौरान कुछ लोगों ने एक परिवार के 3 सदस्यों पर हमला कर दिया। आजतक के मुताबिक, हमले में प्रमोद राय, प्रदीप राय और मुकेश कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रमोद को पैर में, प्रदीप को सीने में और मुकेश को हाथ में गोली लगी है। तीनों घायलों को सदर अस्पताल से पटना भेजा गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
रिपोर्ट के मुताबिक, राय परिवार सोमवार सुबह छठ पर्व के दौरान सूर्य को अर्घ्य देकर घाट से अपने घर लौट रहा था। परिवार के लोगों ने घाट से लौटने पर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। तभी उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उनको मना किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने हथियार निकालकर कर परिवार के लोगों पर गोलीबारी कर दी। गोलियां लगने से 3 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फरार हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने करीब 6 बार गोलियां चलाई थीं। बता दें, लखीसराय में भी सुबह छठ पर्व मनाकर लौट रहे परिवार के 6 लोगों को गोली मारी गई थी, जिसमें 2 की मौत हो गई।