Page Loader
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो उड़ान से टकराया पक्षी, पटना वापस लौटा
पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद पक्षी से टकराया इंडिगो विमान

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो उड़ान से टकराया पक्षी, पटना वापस लौटा

लेखन गजेंद्र
Jul 09, 2025
02:13 pm

क्या है खबर?

बिहार के पटना से दिल्ली के लिए रवाना इंडिगो की IGO5009 उड़ान आसमान में पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद उसे आपातकालीन परिस्थितियों में वापस पटना ले आया गया। विमान ने 175 यात्री और चालक दल के सदस्यों के साथ सुबह 8:42 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पक्षी विमान के इंजन से टकराया था, जिसके बाद तकनीकी खराबी की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसे मोड़ लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना

हवाई पट्टी पर मिले पक्षी के अवशेष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पक्षी विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन से टकरा गया था, जब हवाई पट्टी का निरीक्षण किया गया तो पक्षी के अवशेष मिले। इसके बाद एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को इसकी सूचना दी गई। एप्रोच कंट्रोल यूनिट से संदेश मिला कि एक इंजन में कंपन के कारण विमान को पटना वापस आने को कहा गया है। सभी यात्रियों को अगली उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।

हादसा

पटना हवाई अड्डे के पास बना है बूचड़खाना

अधिकारियों के मुताबिक, पटना हवाई अड्डे के पास ही फुलवारी शरीफ में बूचड़खाने है, जिससे यहां पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में विमान को उड़ान भरते समय और उतरते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। बिहार सरकार अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जून में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिख चुकी है। उसने इसे खिलाफ कदम उठाने को कहा है।