असम: IIT गुवाहाटी में बिहार के छात्र ने आत्महत्या की, छात्रावास के कमरे में मिला शव
असम में गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के छात्रावास में बुधवार रात एक 20 वर्षीय छात्र का शव कमरे में पाया गया। छात्र की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी प्रदीप महतो के रूप में हुई है। वह BTech प्रथम वर्ष का छात्र था और दिहिंग छात्रावास में रह रहा था। पुलिस ने छात्र के कमरे से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है।
परिवार ने संस्थान पर लगाया लापरवाही का आरोप
पुलिस ने बताया कि छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। वे IIT गुवाहाटी पहुंच गए हैं। परिजनों की मंजूरी के बाद छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। छात्र के परिजनों ने संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि बुधवार रात को सुरक्षाकर्मियों को सबसे पहले छात्र की मौत की जानकारी मिली थी। घटना के समय प्रदीप महतो का रूममेट कमरे से बाहर था।
जनवरी में भी हुई थी एक छात्र की मौत
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। संस्थान की ओर से भी छात्र की मौत पर दुख जताया गया है। उन्होंने मीडिया से घटना की रिपोर्टिंग करते समय विवेक बनाए रखने का अनुरोध किया है। इससे पहले BTech चौथी वर्ष की छात्रा को नए साल की पार्टी के बाद बेहोशी की हालत में पाया गया था। उसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया था।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।