अगली खबर

बिहार: सीतामढ़ी में DJ की तेज आवाज से दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मौत
लेखन
गजेंद्र
Mar 03, 2023
11:38 am
क्या है खबर?
बिहार के सीतामढ़ी में DJ की तेज आवाज से घबराकर दूल्हा मंच पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। हादसा जयमाला की रस्म के समय हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा DJ की धमक भरी आवाज से काफी परेशान था। वह बार-बार लोगों से आवाज कम करने और DJ बंद करने को कह रहा था।
30 वर्षीय दूल्हा सुरेंद्र कुमार मनिथर गांव से सोनबरसा प्रखंड के एक गांव में बारात लेकर पहुंचे थे।
हादसा
हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण
सुरेंद्र कुमार की मौत के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मौत की वजह DJ की आवाज से आए हार्ट अटैक को बताया जा रहा है।
सुरेंद्र ने कुछ समय पहले ही रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा पास की थी और साक्षात्कार की तैयारी कर रहा था। उसने नौकरी न लगने की वजह से शादी से इनकार किया था, लेकिन जब परीक्षा में पास हो गया तो शादी के लिए राजी हो गया।