बिहार में 20 रुपये का गुटखा उधार नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या
बिहार में सरकार और पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आ रही है। वहां छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला आया है सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में, जहां दुकानदार द्वारा महज 20 रुपये का गुटखा उधार नहीं देने पर गुस्साए युवक ने दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गुटखा उधार नहीं देने पर पर हुआ था विवाद
TOI के अनुसार थानाप्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मृतक लतौना उत्तर पंचायत के कसहा वार्ड 3 निवासी युवक मिथलेश कुमार (28) पुत्र कपिल देव साह है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजीत यादव सोमवार रात 10:30 बजे कपिल साह की दुकान पर गया था। उसने 20 रुपये का गुटखा देने और पैसे बाद में देने को कहा। कपिल ने उधार से मना कर दिया। इस पर अजीत और आरोपी के बीच बड़ा विवाद हो गया। उसके बाद आरोप चला गया।
आरोपी ने मंगलवार सुबह दुकान पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम
थानाप्रभारी ने बताया आरोपी अजीत मंगलवार सुबह अपने दो साथियों के साथ फिर से कपिल की दुकान पर पहुंच गया, लेकिन उस दौरान वहां उसका छोटा बेटा मिथलेश मौजूद था। उस दौरान आरोपी का मिथलेश से फिर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में लाल आरोपी ने गोली मारकर मिथलेश की हत्या कर दी। मिथलेश के भाई सर्वेस ने बताया कि घटना के समय वह पास में ही मौजूद था, लेकिन उसके दुकान पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।
चिकित्सकों ने मिथलेश को किया मृत घोषित
सर्वेस ने बताया कि वारदात के बाद उसने अपने घायल भाई को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना की। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्वेस से घटना की जानकारी ली और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर जताया विरोध
घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 327 जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने लोगों का मसझाकर जाम खुलवाया। मौके पर तनाव बना हुआ है।
बिहार में गुटखे पर है प्रतिबंध
बिहार सरकार ने शराबबंदी के बाद अगस्त 2019 में गुटखा और पान मसाला पर बैन लगा दिया था। इसके तहत राज्य में पान मसालों की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, सेवन और परिवहन को अवैध करार दिया गया था और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।