पश्चिम बंगाल: छापेमारी करने गए बिहार पुलिस के SHO की पीट-पीटकर हत्या
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में भीड़ ने बिहार पुलिस के एक अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बिहार के किशनगंज टाउन थाने के SHO अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बाइक चोरी के मामले के सिलसिले में छापेमारी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
SHO की मौके पर मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SHO कुमार को बाइक चोरी की जांच में पता चला कि चोरी को अंजाम देने के बाद अपराधी बंगाल चले जाते हैं। इसके बाद वो अपनी टीम के साथ उत्तर दिनाजपुर जिले में गए और छापेमारी शुरू की। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अपराधियों के बचाव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने लाठी और डंडो से पुलिस पर हमला किया। गंभीर चोटें आने के कारण कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप
इसी बीच बंगाल पुलिस पर कुमार की टीम का सहयोग न करने का आरोप भी लग रहा है। बताया जा रहा है कि सूचना देने के बावजूद स्थानीय थाने ने बिहार पुलिस की टीम के साथ पुलिसकर्मी नहीं भेजे थे।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार आशीष और पूर्णिया रेंज के IG सुरेश चौधरी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए IG ने कहा कि SHO बाइक चोरी के मामले में छापेमारी करने के लिए यहां आए थे। जल्द ही छापेमारी कर इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रह है पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने घटना की निंदा की
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल में हुई घटना की निंदा की है। एसोशिएशन के प्रमुख मृत्युंजय कुमार ने कहा कि किशनगंज SHO अश्विनी कुमार शहर से सटे पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव में छापेमारी के लिए गए थे। इसे लेकर उन्होंने स्थानीय थाने में भी जानकारी दी, लेकिन यहां से कोई पुलिसकर्मी उनके साथ नहीं गया। उन्होंने कहा कि गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम हमला कर दिया और थानेदार की हत्या कर दी।