Page Loader
बिहार: जाम में फंसे युवक की दिनदहाड़े सीने में चाकू मारकर हत्या
बिहार के सहरसा में युवक की दिनदहाड़े हत्या

बिहार: जाम में फंसे युवक की दिनदहाड़े सीने में चाकू मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Oct 04, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चंदन कुमार दास के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बाईपास रोड पर उस समय हुई, जब जाम लगने की वजह से युवक चंदन अपनी बाइक पर बैठा हुआ था। बदमाश मौका पाकर उसे चाकू मार गए। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश है।

हत्या

घटना के समय युवक का दोस्त भी था साथ

घटना के समय चंदन का दोस्त राजा कुमार उसके साथ बाइक पर सवार था। चंदन बाइक चला रहा था, जबकि राजा कुमार पीछे बैठा था। राजा ने पुलिस को बताया कि वह और चंदन बाइक से बाजार जा रहे थे और बाईपास पर जाम लगा होने के कारण रुक गए, तभी अजित कुमार ने चंदन के सीने में चाकू मार दिया। राजा ने बताया कि वह चंदन को सदर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

जांच

परिजनों ने किया पुलिस का घेराव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस का घेराव किया और उनसे अपराधी को पकड़ने की मांग की। पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों का आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।