बिहार: फोन कॉल और न OTP, साइबर ठगों ने रजिस्ट्री से बैंक खाता खाली किया
क्या है खबर?
बिहार के पूर्णिया में अनोखी ठगी सामने आई है। यहां साइबर ठगों ने मोबाइल फोन कॉल और वन टाइम पासवर्ड (OTP) के बिना रजिस्ट्री के जरिए एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है।
गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी का वीडियो हरियाणा के IPS अधिकारी पंकज जैन ने एक्स पर साझा किया।
वीडियो में बिहार के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग काफी बारीकी से काम करता है। मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ठगी
कैसे दिया ठगी को अंजाम?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पहले गैंग ने विभाग की साइट पर पीड़ित व्यक्ति के जमीन से जुड़े रिकॉर्ड निकाले और उस रिकॉर्ड में जो जानकारी थी, उससे बैंक में सेंध लगाई।
अधिकारी ने बताया कि जमीन के रिकॉर्ड में आधार कार्ड और बायोमेट्रिक में सेंध लगाकर ठगों ने नकली उंगली का निशान बनाया। उसके बाद निशान और आधार कार्ड के जरिए ठगी की।
उन्होंने बतााय कि इस तरह से OTP भी नहीं आता।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, कैसे ठग रहे हैं अपराधी
No OTP,
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) July 11, 2024
No phone call,
No clue,
But money was stolen from the bank account...
(with the help of Registry papers)
Case is of Purnia Bihar . #CyberFraud pic.twitter.com/jeVGqhMWmV
जानकारी
काफी बड़े स्तर पर चल रही है ठगी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग सिर्फ बायोमेट्रिक के जरिए ठगी कर रहा है। अभी केवल इसका एक हिस्सा पकड़ा गया है। इस काम में पूरा गैंग काम कर रहा है। इसे खत्म करना जरूरी है, वरना ये बिना OTP के बैंक में सेंध लगाएंगे।