LOADING...
बिहार: फोन कॉल और न OTP, साइबर ठगों ने रजिस्ट्री से बैंक खाता खाली किया
बिहार में रजिस्ट्री के जरिए बैंक से ठगी की (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बिहार: फोन कॉल और न OTP, साइबर ठगों ने रजिस्ट्री से बैंक खाता खाली किया

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2024
05:59 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया में अनोखी ठगी सामने आई है। यहां साइबर ठगों ने मोबाइल फोन कॉल और वन टाइम पासवर्ड (OTP) के बिना रजिस्ट्री के जरिए एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी का वीडियो हरियाणा के IPS अधिकारी पंकज जैन ने एक्स पर साझा किया। वीडियो में बिहार के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग काफी बारीकी से काम करता है। मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ठगी

कैसे दिया ठगी को अंजाम?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पहले गैंग ने विभाग की साइट पर पीड़ित व्यक्ति के जमीन से जुड़े रिकॉर्ड निकाले और उस रिकॉर्ड में जो जानकारी थी, उससे बैंक में सेंध लगाई। अधिकारी ने बताया कि जमीन के रिकॉर्ड में आधार कार्ड और बायोमेट्रिक में सेंध लगाकर ठगों ने नकली उंगली का निशान बनाया। उसके बाद निशान और आधार कार्ड के जरिए ठगी की। उन्होंने बतााय कि इस तरह से OTP भी नहीं आता।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, कैसे ठग रहे हैं अपराधी

जानकारी

काफी बड़े स्तर पर चल रही है ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग सिर्फ बायोमेट्रिक के जरिए ठगी कर रहा है। अभी केवल इसका एक हिस्सा पकड़ा गया है। इस काम में पूरा गैंग काम कर रहा है। इसे खत्म करना जरूरी है, वरना ये बिना OTP के बैंक में सेंध लगाएंगे।