BPSC परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर प्रशांत किशोर, हिरासत में लिए गए
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को सोमवार तड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
किशोर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान पर अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने उनको जबरन वहां से हटाया और एंबुलेंस में बैठाकर एम्स ले गई।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस किशोर को मौके से जबरन उठाकर ले जाती दिख रही है।
अनशन
जिला प्रशासन ने दर्ज की थी FIR
इससे पहले गांधी मैदान में भीड़ इकट्ठा करने को लेकर किशोर समेत 150 लोगों के खिलाफ पहले ही जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की थी और स्थल पर विरोध-प्रदर्शन को अवैध बताया था।
हालांकि, BPSC ने पेपर लीक के आरोपों के बाद 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल कुछ उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा का आदेश दे दिया है, यह परीक्षा 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर हुई थी।
इसमें कुल 12,012 अभ्यर्थियों में 5,943 छात्र शामिल हुए।
ट्विटर पोस्ट
प्रशांत किशोर को ले जाती पुलिस
नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया। साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गयी। pic.twitter.com/Ps1maDBkig
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 5, 2025
विवाद
क्या है मामला?
BPSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने और कई अन्य अनियमितताओं को लेकर 13 दिसंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ है।
छात्रों के समर्थन में किशोर ने पटना स्थित गांधी मैदान पर छात्र संसद बुलाई थी। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। उस समय किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी।
किशोर का कहना है कि परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर 7 जनवरी को उनकी पार्टी हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी।