Page Loader
बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा; 25 मई को मतदान, 27 को आएगा परिणाम
राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा की

बिहार में पंचायत उपचुनाव की घोषणा; 25 मई को मतदान, 27 को आएगा परिणाम

लेखन गजेंद्र
Apr 27, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां मतदान 25 मई को होगा और परिणाम 27 मई को आएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, पंचायत चुनाव में कुल 3,522 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। उम्मीदवार 3 से 9 मई के बीच नामांकन करा सकते हैं। नामांकन पत्रों का सत्यापन 10 से 12 मई के बीच होगा और 15 मई तक नाम वापस ले सकते हैं।

चुनाव

पटना जिले में 150 पदों के लिए होगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक, जिला परिषद की 5, पंचायत समिति सदस्य की 44, मुखिया की 50, सरपंच की 55 और पंचायत सदस्य की 556 सीटों सहित राज्यभर की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव होगा। पंच पद के लिए कुल 2,810 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। पटना में 150 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें मुखिया के 5 खाली पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 11 और ग्राम कचहरी पंच के 134 पद शामिल हैं। आचार संहिता लागू कर दी गई है।