
बिहार: मोतिहारी में घरेलू झगड़े में व्यक्ति ने पत्नी और 3 बच्चियों को गड़ासे से काटा
क्या है खबर?
बिहार के मोतिहारी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चियों को घरेलू झगड़े से तंग आकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना गुरुवार रात को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में घटी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी का नाम मोहम्मद ईदा बताया जा रहा है।
मौके पर पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
हत्या
सोते हुए की हत्या
पुलिस अधिकारी का कहना है कि बीते दिनों किसी बात को लेकर मोहम्मद ईदा के घर पर झगड़ा हुआ था, जिससे वह नाराज चल रहा था।
गुरुवार की रात सभी के सोने के बाद मौका पाकर उसने चारा काटने वाले गड़ासे से पत्नी और अपनी तीनों बच्चियों की हत्या कर दी। बच्चियों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है।
पुलिस का कहना है कि घर पर विवाद की वजह की जानकारी नहीं हुई है।
जांच
पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है ईदा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ईदा अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है और जेल जा चुका है। वह पहाड़पुर के ही सरैया गांव का रहने वाला है।
पहली पत्नी की हत्या के बाद जेल की सजा पूरी कर ईदा ने सरैया गांव छोड़ दिया और बाबरिया गांव आ गया। यहां उसने जमीन लेकर दूसरा घर बनाया और शादी की थी।
पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।