बिहार: युवक ने चलती ट्रेन पर किया पथराव, खिड़की के पास बैठे यात्री की नाक टूटी
बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक ने चलती ट्रेन पर पथराव किया, जिससे एक यात्री घायल हो गया। आरोपी युवक ने दरभंगा से कांकरघाटी के बीच भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव किया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पथराव करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेल मंत्रालय ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही थी।
यात्री की नाक टूटी
रेलवे मंत्रालय ने एक्स पर कहा, 'ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर मारने की घटना पर रेलवे द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में रेलवे को तुरंत जानकारी दें।' बता दें कि जिस यात्री को पत्थर लगा है, उसकी नाक से खून बहने लगा। उसका अगले स्टेशन पर प्राथमिक उपचार किया गया।