हरियाणा: युवक ने की मां की हत्या, शव को सूटकेस में भरकर इलाहाबाद पहुंचा
हरियाणा के हिसार में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को सूटकेस में रखकर इलाहाबाद पहुंच गया। वह शव को संगम में प्रवाहित करना चाहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। वह अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ हिसार में रह रहा था। हिसार में ही उसकी बहन की शादी हुई है।
आरोपी ने इसलिए की मां की हत्या
पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को हिमांशु ने अपनी मां से 5,000 रुपये मांगे थे। रुपये न मिलने पर वह आगबबूला हो गया और उसने कथित तौर पर गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद हिमांशु ने शव को सूटकेस में भरा और हिसार के हांसी स्टेशन पहुंचा। यहां से ट्रेन पकड़कर गाजियाबाद आया और फिर इलाहाबाद पहुंचा। रात को वह संगम पहुंचा तो गश्त कर रही पुलिस टीम ने उसे शक होने पर पकड़ लिया।
बैग में शव देखर हैरान रह गए पुलिसकर्मी
पुलिस ने बताया कि दारागंज पुलिस ने हिमांशु को संदिग्ध अवस्था में बैग के साथ देखा तो उसका सूटकेस खुलवाया। उसमें शव मिला तो सभी भौचक्के रह गए। पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने बताया कि शव को फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हिमांशु ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि हिमांशु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की तैयारी कर रहा है।