Page Loader
बिहार: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान भगदड़, 7 की मौत; 15 घायल
बिहार के जहानाबाद में भगदड़ से 7 की मौत

बिहार: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान भगदड़, 7 की मौत; 15 घायल

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार के दिन बड़ा हादसा हुआ। यहां के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात 12 बजे घटी है। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। मौके पर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। शवों की पहचान कर उनको पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी भीड़ लगी थी। इसी दौरान मंदिर के बाहर फूल की दुकान लगाए दुकानदारों में ग्राहकों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और भीड़ अनियंत्रित होने लगी। इसी बीच वहां तैनात लोगों ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। बता दें कि मंदिर थोड़ी पहाड़ी पर स्थित है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर भीड़

सुरक्षा

पुलिस की टीम नहीं थी मौजूद

भगदड़ में बचे एक श्रद्धालु ने बताया कि मौके पर कोई भी पुलिस और प्रशासन का व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से फूल दुकानदार में झगड़ा हुआ और उससे भगदड़ मच गई। उसने बताया कि वह खुद कई लोगों के नीचे दबा हुआ था, उसे बाद में खींचकर बचाया गया, कुछ मिनट और नीचे रहते तो वह भी नहीं बचता। कुछ लोगों ने बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के छात्र तैनात थे।

घटना

हाथरस की घटना से नहीं लिया सबक

उत्तर प्रदेस के हाथरस में 2 जुलाई को सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के समापन पर बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने बताया था कि सत्संग के बाद श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनके चरणों की धूल लेने के लिए दौड़े थे और आयोजकों की लापरवाही से भगदड़ में कुचलने से 123 लोगों की मौत हो गई। मामले में कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं और जांच चल रही है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए बिहार की घटना पर क्या बोले पुलिस अधिकारी