बिहार: पवन एक्सप्रेस के AC डिब्बे में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
शुक्रवार को बिहार के मधुबनी में जयनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस के वातानुकूलित (AC) डिब्बे मे आग लग गई, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना दोपहर 1ः00 बजे ट्रेन के छूटने से पहले घटी। यह ट्रेन जयनगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाती है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी वजह से AC डिब्बे बी-1 में आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है।
यात्रियों को खिड़की से निकाला गया
जागरण वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन के छूटने से पहले इसकी साफ-सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान इसके इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच हुई या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्री शोर मचाने लगे। डिब्बे में बैठे कुछ यात्रियों को खिड़की से निकाला गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले में जांच चल रही है। ट्रेन अगले मधुबनी स्टेशन के लिए रवाना हो गई है।