Page Loader
बिहार: ट्रैफिक की समस्या पर IAS अधिकारी ने दी समकक्षों को गाली, वीडियो वायरल
बिहार के IAS अधिकारी ने बैठक में सुनाई समकक्षों को गालियां (तस्वीर: विकिमीडिया)

बिहार: ट्रैफिक की समस्या पर IAS अधिकारी ने दी समकक्षों को गाली, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

बिहार के IAS अधिकारी केके पाठक ने ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक बैठक में अपने समकक्षों को खूब गालियां सुनाईं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पाठक मद्यनिषेध आबकारी और निबंधन विभाग के प्रमुख सचिव हैं और बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) के महानिदेशक पद पर तैनात हैं। मामला ऑनलाइन बैठक का है, जिसकी तारीख की जानकारी नहीं है। वीडियो में पाठक राज्य के लोगों और अधिकारियों के लिए गाली का उपयोग कर रहे हैं।

वायरल

पाठक को पद से हटाने की मांग

वायरल वीडियो में पाठक कह रहे हैं, "क्या कभी लाल बत्ती पर किसी को हॉर्न बजाते देखा है? लेकिन बेली रोड पर पटना के लोग लाल बत्ती पर हॉर्न बजाते रहते हैं। यहां (गालियों के साथ) डिप्टी कलेक्टर का ये हाल है। डिप्टी कलेक्टर (गाली)।" वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) ने पाठक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

जानकारी

क्या नाराजगी से जुड़ा है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में बिहार के गया जिले में प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर्स के लिए BIPARD की ओर से प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया था। इसमें कई अधिकारियों ने मुख्य सचिव से केके पाठक की शिकायत की थी। तब से पाठक नाराजहैं

ट्विटर पोस्ट

बैठक का वायरल वीडियो (आपत्तिजनक भाषा)