
बिहार: कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर पांच युवकों ने गैंगरेप किया
क्या है खबर?
बिहार के जमुई जिले में कोचिंग से लौट रही 14 वर्षीय छात्रा का पांच युवकों द्वारा अपहरण के बाद गैंगरेप करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की ओर तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी कराया है। उससे गैंगरेप होने की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी।
प्रकरण
छेड़छाड़ की शिकायत से गुस्साए युवक ने बनाई थी गैंगरेप की योजना
खैरा थाना पुलिस ने बताया कि गत दिनों पीड़िता के कोचिंग जाते समय गांव के एक युवक ने उससे छेड़छाड़ कर दी थी। उसके परिजनों ने इसकी शिकायत जब कोचिंग संचालक से की तो उन्होंने आगे से इस तरह की घटना नहीं होने का भरोसा दिया था।
इसी भरोसे पर परिवार ने उसे उसी कोचिंग सेंटर में भेजना जारी रखने का फैसला किया। हालांकि, छेड़छाड़ करने वाला युवक शिकायत से नाराज हो गया और उसने गैंगरेप की योजना बना ली।
वारदात
आरोपियों ने कोचिंग से लौटते समय किया छात्रा का अपहरण
पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान मुख्य आरोपी और उसके चार अन्य साथियों ने छात्रा को बीच रास्ते में रोक लिया और उसे पास के जंगल में ले गए।
इसके बाद आरोपियों ने छात्रा का मुंह कपड़े से बांध दिया और बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों आरोपी छात्र को बेसुध हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
शिकायत
छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद छात्र ने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे दी। इसके आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
बयान
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी गैंगरेप की पुष्टि
जमुई उपखंड स्त्रीय पुलिस अधिकारी (SDPO) राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता से गैंगरेप हुआ है या नहीं, यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।