Page Loader
बिहार: पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले
बिहार में पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग (तस्वीर: एक्स/@LiveDuniaa)

बिहार: पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2024
02:36 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पटना रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में आग लग गई, जिसमें 6 लोग जिंदा जल गए। हादसा पाल होटल में सुबह 11:00 बजे लगी थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का रिसाव बताया जा रहा है। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा

होटल से 45 लोगों को बाहर निकाला गया

अग्निशमन विभाग की महानिदेशक शोभा अहोतकर ने बताया कि हादसे के समय होटल में काफी लोग मौजूद थे। अब तक करीब 45 लोगों को होटल से बाहर निकाला गया है। मौके पर दमकल की 51 गाड़ियां मौजूद है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद इलाके में हाहाकार मच गया है। पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने के सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है। होटल मालिक से पूछताछ जारी है।

ट्विटर पोस्ट

पटना के होटल में लगी आग