बिहार: दरभंगा में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
बिहार के दरभंगा में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है। 1 की मौत रविवार रात, दूसरे की सोमवार और तीसरे की मौत मंगलवार को हुई है। घटना हायाघाट थानाक्षेत्र के मकसूदपुर गांव में हुई है। परिजनों का कहना है कि रविवार को 5 लोगों ने देसी शराब पी थी और सुबह सबकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 ने दम तोड़ा।
पुलिस ने शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि मृतकों में मकसूदपुर गांव के संतोष कुमार दास (26), दशरथ सहनी उर्फ भुखला सहनी (56), लालटुन सहनी (55) शामिल हैं। जहरीली शराब की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापामारी कर शराब विक्रेता दिनेश दास को गिरफ्तार किया है। उसके घर से 2 लीटर शराब जब्त की गई है। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को जहरीली शराब के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है।
शवों का बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों ने दाह संस्कार किया
पुलिस ने बताया कि संतोष दास और दशरथ सहनी की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई थी, इसलिए उनके परिजनों ने दोनों शवों को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने जला दिया। पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति लालटुन सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दिनेश दास के घर से जब्त शराब की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोनों रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल, 2016 में बिहार में शराब उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद शराब कालाबाजारी की खबरें आती हैं। दिसंबर, 2022 में सामने आए आंकड़े में 6.5 लाख से ज्यादा लोग कानून उल्लंघन में गिरफ्तार हुए हैं।