बिहार: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे; 4 की मौत, लगभग 100 घायल
दिल्ली से असम के कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात 9ः53 बजे बिहार के बक्सर में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटना डीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन आनंद विहार से चली थी।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के बक्सर से निकलने के बाद ट्रेन अपनी गति से चल रही थी। जैसे ही ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो प्वाइंट बदलने के दौरान ट्रेन में तेज झटका लगा और पलट गई। शुरु में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर थी, हालांकि बाद में ये संख्या स्पष्ट हो गई। घटना केबाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच की जारी है।
21 ट्रेनों का रूट बदला गया, 2 रद्द
हादसे के बाद दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दिल्ली-बिहार-असम मार्ग पर चलने वाली कम से कम 21 ट्रेनों का रूट बदला गया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन के बयान के अनुसार, 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी और कोचों की शीघ्र बहाली के लिए वॉर रूम स्थापित किए गए हैं।