बिहार: अब सारण में ढहा पुल, पिछले 16 दिनों में 10वीं घटना
बिहार में पुल ढहने की खबरें चौंका रही हैं। बुधवार को सीवान में 3 पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद गुरुवार को सारण में एक छोटा पुल ढह गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना ग्राम पंचायत सरैया बनियापुर की है। जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने बताया कि घटना का कारण जानने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक कारण बारिश और हाल ही में पुल के पास हटाए गए गाद को बताया जा रहा है।
सारण के कई गांवों को सीवान जिले से जोड़ता था पुल
समीर ने बताया कि यह पुल 15 साल पुराना था। पुल के जरिए सारण के कई गांव के लोग सीवान तक पहुंचते थे। फिलहाल मार्ग प्रभावित होने से उनका संपर्क सीवान से कठिन हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही बुधवार को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने को कहा था। उन्होंने सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग ऐसे पुलों की पहचान कर उनकी मरम्मत के आदेश दिए थे।
16 दिन में गिर चुके हैं 10 पुल
बिहार में 16 दिन में 10 पुल गिर चुके हैं। 18 जून को अररिया में, 22 जून को सीवान में 23 जून को मोतिहारी, मधुबनी, 27 जून को किशनगंज में और 3 जुलाई को फिर से सीवान में घटना घटी थी। एक दिन पहले सीवान में गंडकी नदी पर बने 2 पुल और धमही नदी पर बना एक पुल धराशायी हो गया था। देवरिया ब्लॉक में ये पुल करीब 35 साल पुराने थे। पिछले साल भी कई पुल गिरे थे।