LOADING...
बिहार: भागलपुर में पहली सोमवारी पर घाट पर नहाने गए 4 दोस्त डूबे, 3 की मौत
बिहार के भागलपुर में नहाने गए 4 दोस्त नदी में डूबे (प्रतीकात्मक: पिक्साबे)

बिहार: भागलपुर में पहली सोमवारी पर घाट पर नहाने गए 4 दोस्त डूबे, 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

बिहार के भागलपुर में सावन के पहले सोमवार पर हादसे की खबर आई है। यहां नवगछिया में घाट पर नहाने गए 4 दोस्त नदी में डूब गए। हादसे में 3 की मौत हुई है। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर तड़के घटी है। गोताखोरों ने 3 शव बरामद कर लिए हैं, जबकि चौथे किशोर की तलाश जारी है। सभी दोस्तों की उम्र 16 से 18 साल के बीच है। सभी नया टोला के रहने वाले हैं।

हादसा

तेज बहाव में बह गए

पहले सोमवार पर नया टोला से 11 दोस्त घाट पर नहाने पहुंचे थे। यहां पानी का बहाव तेज था और जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ था। सभी दोस्तों ने एक-एक कर छलांग लगाई। तभी कुछ लोग डूबने लगे। कुछ दोस्तों ने उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव होने से सफल नहीं हो सके। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस दी, लेकिन तब तक तेज बहाव में 4 युवक बह चुके थे।

घटना 

2 दिन पहले 4 स्कूली छात्र भी डूबे थे

बिहार के बेगूसराय में 2 दिन पहले गंडक नदी में नहाने गए 4 स्कूली छात्र डूब गए थे। पुलिस ने 3 के शव बरामद कर लिए, जबकि चौथे की तलाश जारी थी। चारों छात्र पानापुर वार्ड नंबर 3 नवटोल गांव के माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते थे। चारों लोग छुट्टी के बाद घरों में किताबें रखकर नदी नहाने गए थे। बता दें कि बारिश के मौसम में पूरे देश की नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।