
बिहार: अररिया में बदमाशों ने पत्रकार को घर में घुसकर गोली मारी, मौत
क्या है खबर?
बिहार के अररिया जिले में बेखौफ बदमाशों ने दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार को उनके घर में घुसकर गोली मार दी। बदमाशों ने शुक्रवार तड़के हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक, रानीगंज के प्रेमनगर में बदमाश बाइक पर सवार होकर पत्रकार विमल कुमार यादव के घर पहुंचे थे। घटना के समय विमल सो रहे थे और बदमाशों ने उनको जगाकर गोली मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस हत्या की जांच कर रही है।
हत्या
2019 में भाई की हत्या के मामले में गवाह थे पत्रकार
जानकारी के मुताबिक, विमल कुमार के भाई की भी 2019 में इसी तरह हत्या की गई थी। वह मामले में इकलौते गवाह थे। पुलिस का कहना है कि वह मामले की इस आधार पर भी जांच कर रही है।
विमल का एक 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने विमल को ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नाराजगी
हत्या के बाद लोगों का प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार की हत्या की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पहले लोगों ने रानीगंज में प्रदर्शन किया। उसके बाद अररिया पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
बड़े हंगामे की संभावना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय सांसद भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।