
बिहार: आरोपी ने गिरफ्तार करने आई पुलिस पर कुत्ते से कराया हमला, दरोगा का सिर फोड़ा
क्या है खबर?
ट्रेन से चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश से बिहार की राजधानी पटना गई पुलिस पर आरोपी द्वारा कुत्ता छोड़ने और कमरे में बंद कर दरोगा का सिर फोने का मामला सामने आया है।
सूचना पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने जैसे-तैसे कर दरोगा को आरोपी और कुत्ते से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनकी हालत स्थिर है।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पृष्ठभूमि
मगध एक्सप्रेस से गायब हुआ था 12 लाख के गहनों से भरा सूटकेस
फुलवारी शरीफ थानाप्रभारी इकरार अहमद ने बताया कि भोजपुर निवासी मुकेश कुमार पांडेय 5 जून को पत्नी और बच्चों के साथ मगध एक्सप्रेस से आरा से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में उनका एक सूटकेस गायब हो गया था। उसमें करीब 12 लाख रुपये कीमत के गहने थे।
उन्होंने बताया कि पांडेय ने कानपुर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में मामला दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि वारदात को ऑल इंडिया श्रीवास्तव गैंग ने अंजाम दिया था।
पहचान
बिहार निवासी के रूप में हुई थी आरोपी की पहचान
थानाप्रभारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आया की पटना निवासी संजय गुप्ता ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। CCTV में उसका चेहरा भी आ गया था। वारदात में एक अन्य आरोपी नासरीगंज की मिथिला कॉलोनी निवासी सुनील गुप्ता भी था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर संजय का पता के घर और उसकी मौजूदगी का पता लगाया था। उसके आधार पर ही पुलिस गुरुवार को उसे गिरफ्तार करने पटना पहुंची थी।
हमला
आरोपी ने परिजनों के साथ किया पुलिस पर हमला
थानाप्रभारी ने बताया कि कानपुर GRP के दरोगा अब्बास हैदर के नेतृत्व में पुलिस सबसे पहले फुलवारी शरीफ थाना पहुंची थी और आरोपी के संबंध में जानकारी दी थी। इसके बाद दरोगा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपी संजय गुप्ता के गोपाल नगर स्थित घर पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि दरोगा अब्बास ने संजय को पकड़ लिया, लेकिन उसी दौरान आरोपी की पत्नी, बेटा-बेटी सहित आठ दस लोगों ने उन्हें कमरे में बंद कर हमला बोल दिया।
गंभीरता
दरोगा का सिर फोड़कर कुत्ते के कटवाया
थानाप्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों ने दगोगा अब्बास के साथ जमकर मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने घर में बंधे अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को भी उन पर छोड़ दिया, जिसने उन्हें कई जगह पर काट लिया।
उन्होंने बताया कि हमले की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने जैसे-तैसे कर दरोगा अब्बास को आरोपियों और कुत्ते से छुड़वाया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
कार्रवाई
पुलिस ने संजय सहित तीन आरोपियों को दबोचा
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी संजय मौके से फरार होने की जुगत में था। वह अपने घर की छत के रास्ते से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसी दौरान पुलिस ने घेराबंद कर उसे दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दरोगा पर हमला करने के मामले में संजय की पत्नी और उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पुलिस पर हमला करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है।