
बिहार: देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
बिहार के हाजीपुर में देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी की रविवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान यूसुफ कैसर उर्फ हनीराज के रूप में हुई।
घटना की CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि 2 बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश हाजीपुर के आरएन कॉलेज के पास पहुंचे और हनीराज को दौड़ाकर पीठ पर गोली मारी।
हनीराज की मौके पर मौत हो गई।
हत्या
5 महीने पहले जेल से बाहर आया था हनीराज
पुलिस का कहना है कि हनीराज के पीठ पर 5 से 6 गोलियां लगी थीं। वह लूटपाट मामले में 5 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।
बता दें कि नवंबर, 2019 को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मुथूट फाइनेंस से अपराधियों ने हथियार के बल पर 55 किलो सोना उड़ाया था। लूटपाट गिरोह में हनीराज भी शामिल था।
इससे पहले जनवरी, 2020 में लूटपाट के एक अन्य आरोपी मनीष कुमार को जेल के अंदर गोली मारी गई थी।
ट्विटर पोस्ट
सोना लूटपाट के आरोपी की गोली मारकर हत्या
देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का आरोपी युसुफ मारा गया. बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली. 2019 में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटने वाले गिरोह में था शामिल, कुछ महीने पहले जेल से बाहर आया था. इस कांड के एक आरोपी मनीष की जेल के अंदर ही हत्या की जा चुकी है. pic.twitter.com/uiRJ9ERHGq
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 11, 2023