मध्य प्रदेश: अश्लील कमेंट्स का विरोध करने पर महिला पर ब्लेड से हमला, 118 टांके आए
मध्य प्रदेश के भोपाल में अश्लील और भद्दे कमेंट्स का विरोध करने पर एक महिला पर ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है। महिला हमले में गंभीर रूप से घायल हुई और उसे 118 टांके आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घर जाकर जाकर पीड़िता और उसके पति से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता को उसके इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन भी दिया है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
बाइक पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी से शुरू हुई घटना
घटना शुक्रवार को भोपाल के टीटी नगर इलाके में घटित हुई। पुलिस के अनुसार, सीमा सोलंकी अपने पति के साथ टीटी नगर के रोशनपुरा स्थित श्री पैलेस होटल गई थीं। यहां पर बाइक पार्किंग के ऊपर उनकी और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई। जब सीमा के पति होटल के अंदर थे, आरोपियों ने उनकी तरफ अश्लील और भद्दे इशारे और कमेंट्स किए और सीटी बजाई। इस पर महिला ने एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया।
पति के साथ होटल से बाहर आने पर किया गया हमला
पुलिस के अनुसार, इस शुरूआती टकराव के बाद सीमा होटल के अंदर अपने पति के पास चली गईं, लेकिन जब वे बाहर आए तो उनसे गुस्सा खाए आरोपियों ने उन पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में सीमा की एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। उनके पति उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनके चेहरे पर 118 टांके आए। अभी वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके चहरे पर टांकों के निशान बन गए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए तीनों आरोपी
पुलिस ने मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी बादशाह बेग (38) और अजय उर्फ बिट्टी सिबदे (18) को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। दोनों रोशनपुरा झुग्गी के रहने वाले हैं। तीसरे आरोपी निखिल को भी कुछ समय बाद पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पीड़िता से पूछकर आरोपियों के स्कैच बनवाए और फिर CCTV कैमरों, चश्मदीदों और साइबर टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
सीमा से मिलकर मुख्यमंत्री बोले- आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज सीमा से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने सीमा से कहा, "आरोपियों पर कठोर एक्शन लेंगे, मैं हूं ना...।" सीमा की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "सीमा का साहस सराहनीय है। जिस हिम्मत से सीमा ने बदमाशों का मुकाबला किया, वो दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरक हैं। उनके बेटे और बेटी पढ़ते हैं। इनके सहयोग के लिए भी कलेक्टर भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।"