भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर पत्नी ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले पवन सिंह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बाद वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी पत्नी ने उन पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, गर्भपात के लिए मजबूर करने और आत्महत्या का चरम कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्योति ने क्या दी है शिकायत?
बलिया शहर थानाप्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मिडी मोहल्ला निवासी ज्योति सिंह ने अपने पति और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ गंभीर मामलों की शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि उनकी शादी 6 मार्च, 2018 को अभिनेता पवन सिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पवन सिंह, उनकी मां प्रतिमा देवी और बहन ने उनके रूप को लेकर उन्हें ताना देना शुरू कर दिया और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया था।
शिकायत में क्या लगाए गए हैं आरोप?
थानाप्रभारी ने बताया कि ज्योति ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी सास ने मामा से मिले करीब 50 लाख रुपये छीन लिए और उसे रोजाना गालियां देना शुरू कर दिया। इसके अलावा उसे विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करके आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती थी तो उसे एक दवा दी गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। उनका पति नशे में गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाता है।
ज्योति ने पवन सिंह पर लगाया मर्सिडीज कार मांगने का आरोप
थानाप्रभारी ने बताया कि ज्योति ने अपनी शिकायत में पवन सिंह पर शादी के बाद विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करने के अलावा परिजनों से मर्सिडीज कार की मांग करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास लगाए गए सभी आरोपों के सबूत भी हैं और वह जल्द ही उन्हें सार्वजनिक करेगी। थानाप्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है, लेकिन पवन सिंह ने उनकी कॉल का अभी तक जवाब नहीं दिया है।
फैमिली कोर्ट ने पवन सिंह को भेज रखा है नोटिस
ज्योति ने 22 अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रजनी सिंह के कोर्ट में भरण-पोषण की याचिका दायर की थी। उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि शादी के आधे घंटे बाद ही पवन फिल्म की शूटिंग के बहाने चले गए थे। उसके बाद में वह उन्हें ससुराल ले गए थे। वहां जाने के बाद उन्होंने परिवार सहित उत्पीड़न शुरू कर दिया था। कोर्ट ने पवन सिंह को नोटिस भेजकर 5 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
पवन सिंह पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम ने साल 2014 में शादी की थी, लेकिन शादी के छह महीने बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद पवन सिंह पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा था। उसके बाद वह भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते में आए, लेकिन सिंह ने बीच में ही ज्योति से शादी कर ली। इस पर अक्षरा ने पवन पर मारपीट करने और करियर बर्बाद करने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।