सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, कपिल मिश्रा पर लगाया दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली में हो रही हिंसा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आजाद ने याचिका में आरोप लगाया है कि हिंसा भड़काने के पीछे भाजपा नेता कपिल मिश्रा का हाथ है। उन्होंने कोर्ट से हिंसा के संबंध में मिली शिकायतों पर FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट उनकी इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है।
शाहीन बाग की महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग
साथ ही आजाद ने दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग की है, यहां पर 15 दिसंबर से प्रदर्शन जारी है। इसे लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
कपिल मिश्रा पर है भड़काऊ भाषण देने का आरोप
रविवार को कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर पुलिस तीन दिनों में जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली नहीं करवा पाई तो वो खुद सड़कों पर उतरेंगे। वो आगे कहते हैं, "हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे। ये लोग यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक हम इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद हमें कोई नहीं रोक पाएगा।"
यहां देखिये कपिल मिश्रा का वीडियो
रविवार को ही शुरू हुई हिंसा
शनिवार को जाफराबाद में लगभग 500 महिलाएं नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में सड़क पर धरने पर बैठ गईं थीं। इसके विरोध में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने CAA समर्थकों से रविवार को मौजपुर चौक पर इकट्ठा होने को आह्वान किया। इसके बाद मौजपुर में CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़क गई। इसके बाद सोमवार को भी उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में फिर से हिंसा हुई। अभी तक हिंसा में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
मिश्रा ने की शांति की अपील
सोमवार को अपने भड़काऊ बयान के बाद कपिल मिश्रा ने शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंसा से समाधान नहीं निकलेगा। नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी शांति बनाए रखें। दिल्ली का भाईचारा नहीं बिगड़ना चाहिए।
आजाद ने उपराज्यपाल को भी लिखा था पत्र
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले आजाद ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने पत्र में लिखा था, 'मैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय और अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मैं उन इलाकों का दौरा करना चाहता हूं। आप दिल्ली पुलिस को दौरे के दौरान सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दें।'