बेंगलुरू: भाजपा विधायक का स्टीकर लगी कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 2 की मौत
बेंगलुरू की व्यस्त सड़क पर सोमवार को एक अनियंत्रित SUV ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आरोपी चालक मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस को बताया कि सिग्नल पर ब्रेक लगाने की बजाय उसने गलती से गाड़ी को तेजी से भगा दिया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। कार पर भाजपा विधायक हरतालु हलप्पा का स्टीकर लगा था, लेकिन यह उनकी नहीं है। विधायक कार में नहीं थे।
विधायक की बेटी के ससुर की है SUV
पुलिस ने बताया कि SUV कार विधायक की बेटी सुष्मिता हलप्पा के ससुर और सेवानिवृत्त वन अधिकारी रामू सुरेश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 वर्षीय मोहन सुरेश के लिए काम करता है। हादसे के समय वह मेडिसिन की पढ़ाई कर रहीं सुष्मिता को अस्पताल लेने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह नशे में नहीं था। हादसे में स्कूटर सवार मजीद खान और अयप्पा की मौत हो गई। हादसे में दो कार और तीन बाइक क्षतिग्रस्त हुईं।