बेंगलुरू: पिलर गिरने के बाद अब मेट्रो कार्य के दौरान सड़क धंसी, व्यक्ति वाहन लेकर गिरा
क्या है खबर?
बेंगलुरू में चल रहे नम्मा मेट्रो के कार्य के दौरान गुरुवार को दूसरा हादसा सामने आया है। बीच सड़क धंसने से अचानक एक व्यक्ति दो पहिया वाहन लेकर उसमें गिर गया। हालांकि, उसे ज्यादा चोट नहीं आई।
हादसा सेंट्रल बेंगलुरू के शूले सर्किल पर हुआ। यह शहर की काफी व्यस्त सड़क है।
दो दिन पहले नागवारा क्षेत्र में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से उसकी चपेट में आकर महिला और उसके बेटे की मौत हो गई थी।
हादसा
मेट्रो के दूसरे चरण का चल रहा है कार्य
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नम्मा मेट्रो के दूसरे चरण के तहत रेड लाइन का कार्य नागवारा से गोट्टीगेरे तक चल रहा है। इसी मार्ग पर सुरंग का कार्य मेट्रो की ओर से कराया जा रहा है। यह घटनास्थल से 150 मीटर दूर है।
बता दें कि दो दिन पहले हुए पिलर हादसे में प्रभावित परिवार को मेट्रो निगम और कर्नाटक सरकार ने 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। इसकी जांच भी चल रही है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर वायरल सड़क धंसने का वीडियो
#Breaking in #Bengaluru: Road caves in near Brigade Towers on #BrigadeRoad in the central part of the city. No casualty reported. (🎥 by TOI Sunil)
— Rakesh Prakash (@rakeshprakash1) January 12, 2023
What’s happening to B’luru roads? @NammaBengaluroo @TOIBengaluru @WFRising @srinualavilli @namma_BTM @sajjanrajmehta pic.twitter.com/g9QoNJ1lhh