बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने बच्चों को खिलाया जहर, दंपति फंदे पर लटके
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसकी पत्नी समेत 4 शव बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि इंजीनियर की पहचान अनूप कुमार (38) के रूप में हुई है, जो प्रयागराज के रहने वाले हैं।
उन्होंने पहले अपने दो बच्चों अनुप्रिया (5) और प्रियांश (2) को जहर दिया, फिर अपनी पत्नी राखी (35) के साथ फांसी लगा ली।
अनूप सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट फर्म में कार्यरत थे।
आत्महत्या
पुलिस को कैसे मिली सूचना
पुलिस ने बताया अनूप की घरेलू सहायिका सोमवार को सदाशिवनगर स्थित उनके घर पहुंची तो दरवाजे की घंटी बजाई। कई बार घंटी बजाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी।
पड़ोसियों के कोशिश करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए।
दंपति का शव फंदे से लटा हुआ था, जबकि बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे। पुलिस ने घर सील कर दिया है।
जांच
पुलिस हत्या और आत्महत्या के कोण से जांच कर रही
पड़ोसियों ने बताया कि अनूप 2 साल से यहां किराए पर रह रहे थे। उनके घर में 2 बावर्जी और 1 महिला बच्चों की देखभाल के लिए थीं। सभी को अच्छा वेतन देते थे।
पड़ोसियों ने बताया कि अनूप की बड़ी बेटी अनुप्रिया विशेष बच्ची थी, जिसको लेकर परिवार थोड़ा परेशान था। परिवार ने रविवार को पुडुचेरी घूमने का फैसला लिया था।
पुलिस आर्थिक तंगी को कारण नहीं मान रही। हालांकि, हत्या के कोण से भी जांच कर रही है।
जानकारी
अक्टूबर में भी मिले थे घर पर 4 शव
15 अक्टूबर, 2024 को बेंगलुरु के येदियुरप्पा नगर में दंपति और उनके 2 बच्चों के शव मिले थे। उन बच्चों की उम्र भी 4 और 2 साल थी। पुलिस ने बताया था कि दंपति ने आर्थिक तंगी की वजह से गला घोंटकर आत्महत्या-हत्या की थी।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।