बेंगलुरू मेट्रो स्टेशन पर बारिश के बाद भरा पानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के नल्लुरहल्ली मेट्रो स्टेशन में जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन के कुछ दिन बाद तेज बारिश से यहां जलभराव हो गया।
व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) से कृष्णराजपुरम तक चलने वाली 13.71 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसे 4,249 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया।
जलमग्न स्टेशन के वीडियो ट्विटर पर शेयर कर लोगों ने सवाल उठाए।
परेशानी
प्लेटफॉर्म के साथ टिकट काउंटर पर भी पानी
ट्विटर पर शेयर वीडियो में दिख रहा है कि बेंगलुरू मेट्रो स्टेशन पर लोग प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर पानी के बीच से गुजर रहे हैं। टिकट काउंटर के पास भी जलभराव दिख रहा है।
बेंगलुरू में मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद विमान सेवाएं और यातायात प्रभावित हुआ है। शहर के बाहरी इलाके में जहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थित है, वहां भारी जलभराव के कारण 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया और कई अन्य में देरी हुई।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए मेट्रो स्टेशन पर जलभराव
Inside the brand new Nallurhalli Metro station.
— Whitefield Rising (@WFRising) April 4, 2023
Water on the platform as well near the ticketing counter. @cpronammametro one rain, and water has seeped inside fully. pic.twitter.com/HhJFt8aQkw