LOADING...
गोवा में प्रेमिका के साथ शादी करने आया था युवक, हत्या कर शव जंगल में फेंका
गोवा में प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार किया

गोवा में प्रेमिका के साथ शादी करने आया था युवक, हत्या कर शव जंगल में फेंका

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
11:44 am

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से शादी करने के लिए एक प्रेमी जोड़ा गोवा आया था, लेकिन युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया और खुद बेंगलुरु भाग गया। सोमवार को महिला का शव दक्षिण गोवा के धारबंदोरा के पिल्लम इलाके के वन क्षेत्र में मिला, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने सबूत के आधार पर आरोपी प्रेमी संजय केविन एम (22) को हुबली से गिरफ्तार किया है। मृतक पीड़िता रोशनी मोसेस (22) हैं।

हत्या

बस से गए थे गोवा

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रोशनी और संजय हुबली से गोवा के लिए कदंबा परिवहन निगम की बस पकड़ी थी। संजय को रोशनी पर शक था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखती है, ऐसे में उसने हत्या की योजना बनाई और अपने पास चाकू रखा। रविवार को दोनों धारबंदोरा के मोलेम वन्यजीव अभ्यारण्य में पिल्लिम के पास उतर गए। तब संजय रोशनी को फुसलाकर झाड़ियों में ले गया और चाकू से उसका गला रेत दिया।

फरार

किसान ने दी थी पुलिस को सूचना

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय हत्या को अंजाम देने के बाद टैक्सी पकड़कर हुबली चला गया। वह अपने साथ रोशनी का मोबाइल फोन भी ले गया। सोमवार को सुबह जब एक किसान जंगल से निकला तो सड़क से 100 मीटर दूर महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने फोरेंसिक, तकनीकी विश्लेषण टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई।

जांच

आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस?

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें महिला के पर्स में एक बस का टिकट मिला। बस में किराए का भुगतान UPI से किया गया था, जिसे संजय ने किया था। इसके बाद गोवा के पुलिस अधिकारी हुबली पहुंचे और मंगलवार को कर्नाटक पुलिस से उसकी गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक चाकू बरामद नहीं हुआ है। आरोपी 7 दिन की हिरासत में है।

कारण

संजय ने क्यों की रोशनी हत्या?

रोशनी और संजय दोनों कर्नाटक में साथ में पढ़ते थे। तभी उन्हें आपस में प्यार हुआ और शादी के लिए गोवा पहुंचे थे। रोशनी बेंगलुरु के स्कूल में गैर-शिक्षण कर्मचारी थी। संजय ने पुलिस को बताया कि उसे रोशनी पर काफी समय से शक था कि वह किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध में है, उसके बाद भी उसे धोखा दे रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में बस में झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद उसने हत्या की।