कर्नाटक: बेंगलुरु में 4 दिन से घूम रहा तेंदुआ पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद मरा
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 4 दिन से घूम रहे तेंदुए को बुधवार को कुडलू में पकड़ा गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
कर्नाटक वेदर नाम के यूजर ने ट्वीट कर बताया कि तेंदुए की मौत संभवतः तेज ट्रेंकुलाइजर की वजह से हुई। उसने पिछले 4 दिन से कुछ नहीं खाया था। मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
तेंदुए को पकड़ने का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और वन विभाग के अधिकारी दिख रहे हैं।
दहशत
पार्किंग और सड़क पर घूमता दिखा था तेंदुआ
संभावना जताई गई थी कि तेंदुआ बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क के जरिये 29 अक्टूबर को इलाके में घुस आया था। हालांकि, उसने किसी पर हमला नहीं किया।
तेंदुआ कुडलू के एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल के पास और कई सोसाइटी के CCTV कैमरे में भूमिगत पार्किंग और सड़क पर घूमता दिखा था।
तेंदुए को पकड़ने के लिए 25 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया और 2 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे। कर्मचारी लगातार इलाकों में गश्त कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए किस तरह पकड़ा गया तेंदुआ
Heart breaking 💔🥺😐
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) November 1, 2023
The Leopard 🐆 that was caught in #Bengaluru is dead. It is being speculated that a strong tranquiliser was shot into the animal, thereby rendering it absolutely debilitated
The big cat hasn't eaten anything for the last 4 days
Tragic ending 😔 RIP 🙏 https://t.co/2u0vNWdvVw pic.twitter.com/iT5GxcK2XE