कर्नाटक: महिला भूवैज्ञानिक की हत्या के आरोप में उनका चालक गिरफ्तार, जानें क्यों की वारदात
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वरिष्ठ महिला भूवैज्ञानिक अधिकारी की हत्या के मामले में उनके विभाग के पूर्व कर्मचारी किरण को गिरफ्तार किया गया है। वह अधिकारी का चालक रहा था। कर्नाटक के खान और भूविज्ञान विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात केएस प्रथिमा (45) शनिवार को दक्षिणी बेंगलुरु के डोड्डाकलासंद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाई गई थीं। उनका गला कटा मिला था। प्रथिमा 2 मंजिला आवास में पहली मंजिल पर अकेले रहती थीं।
महिला अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही किया था आरोपी को बर्खास्त
आजतक के मुताबिक, हत्यारोपी की पहचान संविदा कर्मचारी किरण के रूप में हुई है। वह 5 साल से विभाग में तैनात था। पुलिस के अनुसार, उसे प्रथिमा ने 7-10 दिन पहले ही नौकरी से बर्खास्त किया था। आशंका है कि उसने इससे नाराज होकर प्रथिमा से बदला लिया। प्रथिमा की हत्या के बाद किरण चामराजनगर भाग गया था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में किरण ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।
प्रथिमा ने कुछ समय पहले पकड़ा था अवैध खनन का मामला
प्रथिमा पिछले डेढ़ साल से बेंगलुरु में तैनात थीं। इससे पहले उनकी तैनाती रामनगर में थी। कुछ समय पहले ही प्रथिमा ने अवैध खनन के मामले की जांच में 25.35 लाख रुपये का घपला पकड़ा था। मामले में भाजपा के विधायक समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रथिमा के पति किसान हैं, जो अपने बेटे के साथ बेंगलुरु से 300 किलोमीटर दूर शिवमोग्गा में रहते हैं। उनका बेटा मेंगलुरु में एक स्कूल में पढ़ता है।