Page Loader
बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 300 वाहन जलकर राख

बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 300 वाहन जलकर राख

Feb 23, 2019
02:58 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में आग लगने से 300 वाहन जलकर राख हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, किसी ने पार्किंग एरिया के पास खड़े सूखे घास में जलती सिगरेट फेंक दी थी। इसके बाद आग लगी और हवा के चलते यह आग फैल गई। आग लगने से येलहंका एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार उठने लगा। बता दें, एयरपोर्ट पर लगभग 100 एयरक्राफ्ट खड़े हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी

एयरक्राफ्ट की उड़ानों को रोका गया

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान में खड़े वाहनों के पास भयानक आग लगी है। धुआं उठने की वजह से एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट की उड़ानों को रोक दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये वीडियो

घटना

एयर शो देखने आए लोगों की कारों में आग

एयर शो देखने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए यह पार्किंग एरिया बनाया गया था। तेज हवा की वजह से यह आग एक कार से दूसरी कार तक फैलती गई और लगभग 300 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में सुरक्षित खड़ी कारों को दूर हटाकर 10 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबरें नहीं हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मामले की निगरानी कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

आग पर काबू पाया गया

हादसा

एयर शो की रिहर्सल में गई थी पायलट की जान

एयर शो 'एयरो इंडिया' की रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। येलहांका एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना के दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा ISRO के परिसर के पास गिरा। इन एयरक्राफ्ट में तीन पायलट उड़ान भर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो सुरक्षित बचने में कामयाब रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि एयरो इंडिया 24 फरवरी तक चलेगा।