बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 300 वाहन जलकर राख
क्या है खबर?
बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो के पार्किंग एरिया में आग लगने से 300 वाहन जलकर राख हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक, किसी ने पार्किंग एरिया के पास खड़े सूखे घास में जलती सिगरेट फेंक दी थी।
इसके बाद आग लगी और हवा के चलते यह आग फैल गई। आग लगने से येलहंका एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार उठने लगा।
बता दें, एयरपोर्ट पर लगभग 100 एयरक्राफ्ट खड़े हैं।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी
एयरक्राफ्ट की उड़ानों को रोका गया
घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान में खड़े वाहनों के पास भयानक आग लगी है। धुआं उठने की वजह से एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट की उड़ानों को रोक दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
#WATCH Nearly 80-100 cars gutted after fire broke out in dry grass at the car parking area near #AeroIndia2019 venue in Bengaluru pic.twitter.com/xGdDKm4D3V
— ANI (@ANI) February 23, 2019
घटना
एयर शो देखने आए लोगों की कारों में आग
एयर शो देखने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए यह पार्किंग एरिया बनाया गया था।
तेज हवा की वजह से यह आग एक कार से दूसरी कार तक फैलती गई और लगभग 300 कारों को अपनी चपेट में ले लिया।
बाद में सुरक्षित खड़ी कारों को दूर हटाकर 10 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग में किसी के हताहत होने की कोई खबरें नहीं हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मामले की निगरानी कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
आग पर काबू पाया गया
Fire under control. No life loss reported pic.twitter.com/rMmLMoktJs
— Karnataka Fire Dept (@KarFireDept) February 23, 2019
हादसा
एयर शो की रिहर्सल में गई थी पायलट की जान
एयर शो 'एयरो इंडिया' की रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा हुआ था।
येलहांका एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना के दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा ISRO के परिसर के पास गिरा।
इन एयरक्राफ्ट में तीन पायलट उड़ान भर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो सुरक्षित बचने में कामयाब रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि एयरो इंडिया 24 फरवरी तक चलेगा।