कर्नाटक: बेंगलुरू के कोरोना समर्पित अस्पतालों की बिगड़ी हालत, मरीजों से भरे सभी ICU बेड
क्या है खबर?
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब चिकित्सा व्यवस्था पर भी असर डालना शुरू कर दिया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण अब वहां के कोरोना समर्पित अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए तैयार किए गए I
CU बेड करीब-करीब मरीजों से भर चुके हैं। ऐसे में अब आने वाले दिनों में ICU बेड की आवश्यकता वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हालात
बेंगलुरू के प्रमुख विक्टोरिया अस्पताल की यह है मौजूदा हालत
बेंगलुरू में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मुख्य रूप से तैयार किए गए विक्टोरिया अस्पताल में ICU के 36 बेड थे, लेकिन गत रविवार को सभी बेड मरीजों से भर गए।
अब वहां पहुंचने वाले मरीजों को बोरिंग हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सीआर जयंती ने कहा कि मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है और सभी सांस सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। सभी ICU बेड भरे हुए हैं।
परेशानी
बोरिंग हॉस्पिटल में भी हैं महज 15 ICU बेड
विक्टोरिया अस्पताल से भले ही मरीजों को बोरिंग हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, लेकिन वहां भी महज 15 ही ICU बेड और उनमें से 6 भर चुके हैं।
ऐसे में अब वहां ICU की आवश्यकता वाले नौ और मरीजों को भर्ती किया जा सकता है।
हालांकि, अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ रमेश ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त चिकित्सक और अधिक मरीजों का इलाज करने की क्षमता है।
जानकारी
जयनगर जनरल अस्पताल में भी फुल हुए सभी ICU बेड
विक्टोरिया अस्पताल के अलावा जयनगर अस्पताल में भी गंभीर मरीजों के उपचार के लिए 20 ICU बेड हैं, लेकिन वो सभी मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में वहां पहुंच रहे ICU की आवश्यकता वाले मरीजों को भी अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
मृत्यु दर
ICU बेडों के भरने से बढ़ सकती है मृत्यु दर
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सांस की बीमारी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ICU आवश्यकता होती है।
कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर मरीज की हालत बिगड़ती जाती है और उसका ICU में सही तरह से इलाज हो सकता है।
ऐसे में ICU बेडों के भरे होने से अब कोरोना मृत्यु दर में इजाफा होने का खतरा बढ़ गया है। सरकार इसके लिए प्रयास करने होंगे।
भिन्नता
सरकार के आंकड़ों से अलग है ICU बेडों की हकीकत
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में रविवार को ICU बेडों पर 16 मरीजों को भर्ती होना बताया गया था, लेकिन मंगलवार यह संख्या 72 पहुंच गई।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार तो मंगलवार को महज 35 मरीज ही ICU बेड पर थे, लेकिन जब द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने तीन अन्य अस्पतालों का दौरा किया तो सामने आया कि कुल 62 मरीज ICU बेड पर भर्ती हैं। ऐसे में सरकार के आंकड़ों में हकीकत नहीं बताई जा रही है।
बढ़ोतरी
अस्पतालों में इस तरह बढ़े ICU मरीज
सरकार के आंकड़ों में बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में रविवार को कुल 6 मरीज ICU बेड पर थे, जो मंगलवार को बढ़कर 35 हो गए।
इसी तरह कालाबुर्गी में रविवार को आठ मरीज, सोमवार को 18 और मंगलवार को नौ रह गए।
बिदार में रविवार को शून्य और मंगलवार को आठ, बल्लारी में रविवार को शून्य और मंगलवार को पांच, धारवाड़ा में एक और मंगलवार को तीन, शिवमोगा में शून्य से तीन और विजयपुरा में एक बढ़कर दो मरीज हो गए।
जानकारी
चिकित्सा मंत्री ने दिया यह बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ी है। सरकार ऐप के जरिए मरीजों को अस्पताल में मौजूद बेड, ICU और वेंटीलेटर की सही जानकारी दे रही है। ICU बेड बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
आदेश
कालाबुर्गी में 7,000 बेडों की व्यवस्था करने के दिए आदेश
राज्य में बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने कालाबुर्गी जिला पंचायत के CEO राजा पी को प्रत्येक तालुका में 500 बेड के हिसाब से कुल 7,000 नए बेडों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
बेडों की व्यवस्था अस्पताल ही नहीं, बल्कि होटल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी की जा सकती है।
CEO ने बताया कि GIMS में 389 बेड और 56 ICU तथा ESIC अस्पताल में 320 बेड और 35 ICU बेड तैयार हैं।
जानकारी
कर्नाटक में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,530 हो गई है और अब तक कुल 94 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में 2,980 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह 4,456 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।