बेंगलुरु: सिलेंडर विस्फोट के कारण मडपाइप कैफे में भीषण आग, चौथी मंजिल से कूदा युवक
कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके में स्थित एक इमारत के कैफे में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरी इमारत आग की लपटों से घिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इमारत के मडपाइप कैफे में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी, जिससे पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई। आग से बचने के लिए एक युवक चौथी मंजिल से कूद गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी लोगों को कैफे से बाहर निकाला गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों और पुलिस ने मिलकर राहत और बचाव कार्य चलाया। कैफे से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमारत में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसने एक अन्य इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया। काबू पाने के लिए मौके पर दमकल के 4 वाहन पहुंचे थे। घंटों प्रयास के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।