बेंगलुरूः व्यापारी ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखा भाजपा विधायक का नाम
क्या है खबर?
कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिम बेंगलुरू में रविवार शाम को एक व्यापारी ने कार में बैठे-बैठे खुद को कथित तौर पर गोली मार ली।
उसने आठ पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें महादेवपुरा से भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली और पांच अन्य का जिक्र किया गया है।
मृतक व्यापारी अमालीपुरा का रहने वाला 47 वर्षीय प्रदीप था। कार कगालीपुरा के नाट्टेगेरे में खड़ी पाई गई, जिसमें प्रदीप का शव खून से लथपथ पड़ा था।
आरोप
व्यापारी ने सुसाइड नोट में लिखा- 6 लोगों ने मेरे साथ अन्याय किया
कगालीपुरा पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में विधायक अरविंद के अलावा गोपी, सोमैय्या, रमेश रेड्डी, जयराम रेड्डी और राघव भट्ट के नाम फोन नंबर समेत लिखे हैं।
इसमें लिखा है, "इन छह लोगों ने मेरे साथ अन्याय किया। इनको सजा मिलनी चाहिए, तभी मुझे न्याय मिलेगा।"
पुलिस ने बताया कि प्रदीप परिवार के साथ नाट्टेगेरे के एक रिजॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए थे।
भाजपा विधायक ने TOI को बताया कि प्रदीप उनकी सोशल मीडिया टीम में था।