बेंगलुरू: मानसिक रूप से कमजोर युवक को कॉलर से घसीटकर मेट्रो से उतारा, कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
बेंगलुरू में एक 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक को मेट्रो स्टाफ ने कॉलर से घसीटते हुए मेट्रो स्टेशन से बाहर निकाल दिया। इससे युवक को कुछ चोट आई हैं।
घटना मंगलवार को नदाप्रभु केम्पागौड़ा मेट्रो स्टेशन की है, जब युवक अपनी वोकेशनल ट्रेनिंग से लौटने के लिए मेट्रो पकड़ने गया था। उसी समय उसके असामान्य व्यवहार को देखकर स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे कॉलर से घसीटकर बाहर निकाला।
युवक किसी तरह दूसरी मेट्रो पकड़कर घर पहुंचा।
घटना
पिता ने फेसबुक पोस्ट लिखकर दी जानकारी, कार्रवाई की मांग की
घटना के बाद युवक के पिता ने फेसबुक पोस्ट में बताया, 'मेरा बेटे के अजीब व्यवहार का कारण ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) है। घसीटे जाने से उसे हाथ में खून का जमाव हो गया है।'
उन्होंने TOI से कहा कि मेट्रो का प्रबंधन करने वालों को उचित व्यवहार करना चाहिए और विशेष जरूरत वाले लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि स्टेशन नियंत्रक ने माफी मांगी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। उन्होंने BMRLC प्रबंधन को पत्र लिखा है।