बेंगुलरू: महिला का आरोप, सुरक्षा जांच के दौरान एयरपोर्ट पर कमीज उतारने को कहा गया
बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान अपने बुरे अनुभव को एक महिला ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जांच के दौरान कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया। महिला ने ट्विटर पर लिखा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनको कमीज उतारने के लिए कहा गया, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट पर महिला के कपड़े उतारने की क्या जरूरत है। इस पर एयरपोर्ट प्राधिकरण ने खेद जताया है।
महिला ने दर्द साझा करने के बाद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया
पेशे से संगीतकार महिला ने अपना दर्द ट्विटर पर मंगलवार शाम को साझा करने के बाद अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे सुरक्षा जांच के दौरान कमीज उतारने के लिए कहा गया, यह बहुत अपमानजनक था कि एक सिक्योरिटी चेक प्वाइंट पर सिर्फ शमीज पहनकर खड़ा रहना पड़ा। इस तरह लोगों का ध्यान एक महिला कभी नहीं चाहेगी।' वहीं एयरपोर्ट ने खेद जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को अपनी संचालन टीम के सामने रखा है।