बैंकॉक से बैग में 10 एनाकोंडा छिपाकर ला रहा था तस्कर, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
क्या है खबर?
कर्नाटक में बेंगलुरु के केम्पागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 एनाकोंडा की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी बैंकॉक से एक बैग में छिपाकर एनाकोंडा लाया था। हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान सांपों को बरामद किया गया।
बेंगलुरु कस्टम विभाग ने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया, 'बैंकाक से आ रहे एक यात्री के चेक-इन बैग से 10 पीले एनाकोंडा बरामद होने के बाद यात्री को गिरफ्तार किया गया है।'
तस्करी
10 में से 3 सांप मरे
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, आरोपी का नाम कैशर जमील अहमद (56) है। वह शनिवार को थाई एयर एशिया की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचा था।
गुप्त सूचना के बाद जब जांच की गई तो उसके पास से 10 सांप निकले, जिसमें 3 सांप दक्षिण अमेरिका से थाईलैंड पहुंचने पर ही मर चुके थे। ये सांप करीब 3 से 4 फुट लंबे थे।
पीले एनाकोंडा आमतौर पर पराग्वे, बोलीविया, ब्राज़ील, उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना और उत्तरी उरुग्वे में पाए जाते हैं।
जांच
पहले भी पकड़े जा चुके हैं पशु तस्कर
यह पहली बार नहीं है जब वन्य जीव तस्करी का मामला सामने आया है। पिछले साल बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने 234 जंगली जानवरों को जब्त किया था, जिसमें एक बच्चा कंगारू भी शामिल था।
इसे बैंकाक से एक यात्री द्वारा तस्करी करके लाया गया था। उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया गया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई थी।
व्यक्ति के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गिरगिट, मगरमच्छ और अजगर भी था।