
BCAS का देशभर के हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश, आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध
क्या है खबर?
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए मिसाइल और सुसाइड ड्रोन हमलों के बाद भारत ने देर रात जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए कई सुरक्षा कदम भी उठाए हैं।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देश भर के सभी हवाई अड्डों और एयरलाइंस को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों के अलावा अन्य आगंतुकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश
BCAS ने क्या जारी किए आदेश?
BCAS की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देश भर की सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) की जाएगी।
इसी तरह टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा, सभी हवाई अड्डों पर आवश्यकतानुसार एयर मार्शलों की तैनाती करने के भी आदेश दिए गए हैं।
कार्रवाई
भारत ने क्या की जवाबी कार्रवाई?
भारत ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई सभी मिसाइल और ड्रोन्स को अपनी वायु रक्षा प्रणाली के जरिए नाकाम कर दिया।
इसके अलावा रात के लाहौर, सियालकोट और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में मिसाइल हमला कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में बड़े नुकसान की खबरें आई हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान का F-16 विमान भी मार गिराया और उसका एक पायलट भी पकड़ लिया।