Page Loader
ओबामा की किताब में मनमोहन, राहुल और सोनिया गांधी का जिक्र; किसके बारे में क्या लिखा?

ओबामा की किताब में मनमोहन, राहुल और सोनिया गांधी का जिक्र; किसके बारे में क्या लिखा?

Nov 13, 2020
01:24 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' नाम से संस्मरण लिखा है। इस किताब में उन्होंने राहुल गांधी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का जिक्र किया है। इसमें राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ओबामा ने इसमें राहुल की तुलना ऐसे 'घबराए' हुए छात्र से की है, जिसके पास 'योग्यता और जूनून' की कमी है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

समीक्षा

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित हुई किताब की समीक्षा

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के इस संस्मरण की समीक्षा प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि ओबामा ने किताब में भारतीय नेताओं के अलावा अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे नेताओं के बारे में भी बात की है। साथ ही कई अन्य विषयों पर भी उन्होंने अपनी इस किताब में बात की है। 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आएगा।

ओबामा की संस्मरण

राहुल के बारे में क्या लिखा गया है?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किताब में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए लिखा, 'उनमें एक ऐसे 'घबराये और अपरिपक्व' छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय' में महारत हासिल करने की 'योग्यता या फिर जूनून' की कमी है।' राहुल के अलावा किताब में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी का भी जिक्र है।

ओबामा का संस्मरण

मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बारे में ये टिप्पणी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ओबामा लिखते हैं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स दोनों में बिलकुल भावशून्य ईमानदारी है, जो उन्हें अलग बनाती है। वहीं सोनिया के बारे में उन्होंने लिखा है, 'हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी।'

टिप्पणी

जो बाइडन को बताया सभ्य व्यक्ति

ओबामा ने अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक सभ्य, ईमानदार और वफादार शख्स बताया है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर के बारे में वो लिखते हैं कि वो उन्हें स्ट्रीट-स्मार्ट बॉस की याद दिलाते हैं जो एक समय में शिकागो मशीन चलाते थे। बता दें कि ओबामा अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति रहे थे। वो लगातार दो बार इस पद पर रहे। वो 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

किताब को लेकर यहां देखिये ओबामा की घोषणा