बांग्लादेश के सांसद के बाद कोलकाता के होटल से युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बांग्लादेश के युवक के लापता होने की खबर आई है। 23 वर्षीय युवक मोहम्मद दिलावर हुसैन अपने इलाज के लिए शहर में आया था।
पुलिस ने बताया कि हुसैन मध्य कोलकाता में मिर्जा गालिब स्ट्रीट स्थित एक होटल में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ठहरा हुआ था।
हुसैन बुधवार रात को होटल से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने गुरुवार सुबह पार्क स्ट्रीट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लापता
पुलिस ने शुरू की तलाश
कोलकाता पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि युवक की तलाश के लिए होटल के आसपास के CCTV फुटेज देखी जा रही है।
इसके अलावा परिजनों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है, वहां भी उसकी खोज की जा रही है।
पुलिस ने युवक की तलाश के लिए अन्य लोगों की मदद भी ली है। युवक के परिजन अभी कोलकाता में हैं।
जांच
सांसद की हत्या के बाद यह दूसरी घटना
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को चिकित्सा कारणों से कोलकाता आए थे, जहां वे अपने पारिवारिक मित्र गोपाल विश्वास के घर ठहरे थे।
13 मई को वे डॉक्टर से मिलने का कहकर निकले, लेकिन बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।
अजीम की बेटी ने बांग्लादेश और उनके मित्र गोपाल ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस को एक फ्लैट में खून के धब्बे मिले।
उनके शव के टुकड़े हुए थे।