Page Loader
बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, दिया हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन
बांग्लादेश के मोहम्मद यूनूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की

बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, दिया हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2024
04:43 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बाद बनी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। यह जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर दी। इस दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया है। इसी तरह यूनुस ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी

बातचीत

मोदी ने एक्स पर क्या बताया? 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर बताया, 'बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया।' बता दें कि बांग्लादेश में सियासी उठापटक के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। इस दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाने की बात सामने आई थी।