
शेख हसीना के हटने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच पहली उच्च स्तरीय वार्ता
क्या है खबर?
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के 3 महीने बाद भारत के विदेश सचिव उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बांग्लादेश पहुंचे हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीम उद्दीन के साथ वार्ता की। मिस्त्री देश के विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि विदेश सचिव बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं।
यात्रा
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विदेश सचिव अपने बांग्लादेश समकक्ष के साथ किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे, इस विषय की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, दोनों हाल की चिंताओं पर चर्चा कर सकते हैं।
बता दें, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हमलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक हिंदू नेता को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद वहां काफी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।
इस बीच कोलकाता और त्रिपुरा में भी प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद बांग्लादेश ने दोनों जगह से अपने उच्चायोग वापस बुला लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
विदेश सचिव पहुंचे बांग्लादेश
#WATCH | विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका स्थित राज्य अतिथि गृह पद्मा पहुंचे हैं, जहाँ वे अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करेंगे। यह यात्रा भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव को सुलझाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।#IndiaBangladeshRelations #Diplomacy… pic.twitter.com/5mA5c5REH5
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 9, 2024