
बेंगलुरु यूनिवर्सिटी को नहीं मिल रही उत्तर-पुस्तिकाएं, सालों से अटका 97 छात्रों का परीक्षा परिणाम
क्या है खबर?
बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के लगभग 100 छात्रों को अजीब दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी परीक्षा का परिणाम 10 साल बाद भी जारी नहीं हुआ है।
दरअसल, यूनिवर्सिटी और इससे संबंधित कॉलेजों के 97 छात्रों को कई साल बाद आज भी परीक्षा परिणाम और अपनी डिग्री का इंतजार है।
बताया जा रहा है कि इन छात्रों की उत्तर-पुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं जिसके चलते इनका परिणाम घोषित नहीं हो पाया है।
कार्रवाई
यूनिवर्सिटी ने बनाई समिति
डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, इन छात्रों ने कई बार अपने-अपने कॉलेजों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे परेशान होकर इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी का दरवाजा खटखटाया है।
अब यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वह एक समिति का गठन कर रही है, जो इस मामले में समाधान सुझाएगी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जयकर एसएम ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर आगामी कदम उठाया जाएगा।
मुश्किल
छात्रों को गंवानी पड़ी नौकरी
2018 में कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले एक छात्र ने बताया कि उसका अंतिम वर्ष का नतीजा घोषित नहीं हुआ है, जिसके चलते वह अपनी नौकरी ज्वॉइन नहीं कर पाया।
एक और छात्र ने कहा कि उसने 10 महीने पहले सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर नौकरी शुरू की थी और कंपनी को 10 महीने के भीतर अपनी डिग्री जमा कराने का भरोसा दिया था। अब इसमें समयसीमा में 3 महीने बचे है और उसे अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी है।