बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस बल तैनात
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। होटल प्रशासन को धमकी अज्ञात लोगों ने ईमेल के जरिए भेजी थी। सूचना पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची पुलिस ने होटल को खाली कराकर उसकी जांच शुरू की। रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित यह लक्जरी होटल राजनेताओं और क्रिकेटरों सहित बड़ी हस्तियों की मेजबानी के लिए मशहूर है।
जांच में झूठी निकली धमकी
सेंट्रल बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (DCP) शेखर एचटी ने समाचार एजेंसी ANI से ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने की पुष्टि की। हालांकि, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीम की जांच के बाद वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस धमकी को फर्जी करार दे दिया। इससे होटल में ठहरे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें, इससे पहले 26 सितंबर को मुंबई के वर्ली इलाके में हाजी अली दरगाह को भी ऐसी धमकी मिली थी।
मई में भी 3 होटलों को मिली थी ऐसी ही धमकी
बता दें कि इस साल मई में बेंगलुरु में ही 3 अन्य होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें पांच सितारा होटल द ओटेरा भी शामिल था। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली थी, जिसमें बम विस्फोट की धमकी का उद्देश्य लोगों में दहशहत फैलाना बताया था। हाल के महीनों में बेंगलुरू को हिला देने वाले धमकी भरे ईमेल शहर के लोकप्रिय रामेश्वरन कैफे में हुए विस्फोट के महीनों बाद आए हैं।