मध्य प्रदेश: चाइनीज आतिशबाजी की बिक्री पर रोक, पटाखों पर नहीं होंगे देवी-देवताओं के चित्र
प्रदूषण से कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने को लेकर राज्यों की ओर से दीवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान और ओडिशा सरकार ने जहां पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी रोक लगाई है, वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है। इतना ही नहीं, सरकार ने पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र पर भी रोक लगा दी है।
मुख्यमंत्री ने बैठक लेकर जारी किए आदेश
मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर राज्य में चाइनीच और अन्य विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि यदि राज्य में किसी को भी चाइनीच और अन्य विदेशी पटाखे बेचते हुए या जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
चाइनीज पटाखों के इस्तेमाल पर हो सकती है दो साल की जेल
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों को चाइनीच और अन्य विदेशी पटाखों की बिक्री और उपयोग पर बैन के आदेश जारी कर दिए। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-B (1) (B) के तहत अवैध पटाखों के भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग के लिए भारी जुर्माना और दो साल तक की सजा या फिर दोनों से दंडित करने का प्रावधान है।
पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र पर भी लगाया बैन
मुख्यमंत्री चौहान ने पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र प्रकाशित करने पर भी बैन लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। इस आदेश पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'पटाखों पर चित्र की जवाबदारी पटाखे बनाने वाले पर है ना कि दुकानदार पर। मोदीजी को अध्यादेश निकाल कर पटाखों पर किसी भी धर्म के देवताओं के चित्र नहीं लगाने का कानून बना देना चाहिए।'
हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम पटाखा विक्रेता को दी थी धमकी
दअरसल, बुधवार को देवास में एक हिंदू संगठन के लोगों ने एक मुस्लिम पटाखा विक्रेता को पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं का चित्र प्रकाशित करने पर दुकान को आग लगाने और लाइसेंस निरस्त कराने की धमकी दी थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे थे। धमकी देने वालों का कहना था कि इस तरह चित्र लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
यहां देखें धमकी देने वाला वीडियो
मुख्यमंत्री ने लोगों से की मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने की अपील
मुख्यमंत्री ने स्थानीय कुम्हारों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लोगों से दीवाली पर मिट्टी के दीपक जैसे स्थानीय उत्पाद खरीदने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इससे कुम्हारों के घर भी बेहतर दीवाली मन सकेगी। इसी प्रकार उन्होंने लव-जिहाद और विवाह के लिए धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि विवाह के लिए धर्म परिवर्तन करना गैर कानूनी है और राज्य में इसके लिए अलग से कानून बनाया जाएगा।
गैंगरेप जैसे अपराधों को रोकने के लिए गठित की जाएगी टास्क फोर्स
मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य में बढ़ते गैंगरेप पर कहा कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए राज्य में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, अवैध खनन करने वालों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने तथा चिटाफंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी आयुक्त को राज्य में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश दिए।